ज्यादातर घरों में वास्तु पर ध्यान नहीं दिया जाता है जिसका नकारात्मक असर बच्चों की पढाई,करियर पर पडता है और परीक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं होने से ऐसे माता—पिता चिंतित भी रहते हैं।
लेकिन वास्तुशास्त्र में घर में बच्चों के अध्ययन कक्ष के लिए आवश्यक उपाय दिए गए हैं जिन्हें अपनाने से बच्चों का पढाई में मन लगेगा और परीक्षाओं में बडी सफलता भी मिलेगी। आप जान लें कि किन वास्तु उपायों को अध्ययन कक्ष में अपनाया जाना आवश्यक है।
- अध्ययन कक्ष में सूर्य की रोशनी व प्राकृतिक ताजा हवा का आना बहुत आवश्यक है जिससे कमरे में सकारात्मक उर्जा आने से बच्चों का मन,मस्तिष्क पढाई में लगेगा।
- अध्ययन कक्ष में सुबह के समय पूजा कर सुगंधित धूपबत्ती या अगरबत्ती जला देनी चाहिए जिससे वातावरण सकारात्मक बनता है।
- माता—पिता बच्चों को समझाए कि पढते समय अपना मुख हमेशा पूर्व दिशा की ओर रखें। पूर्व दिशा सूर्य के उदय होने की दिशा होती है और इस दिशा की तरफ मुख कर पढने पर अध्ययन में एकाग्रता बढेगी और तरक्की मिलेगी।
- ऐसे विधार्थी जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं उन्हें अध्ययन के कमरे में विद्या की देवी सरस्वती की तस्वीर या मूर्ति जरूर लगानी चाहिए और हो सके तो नियमित पूजा भी करनी चाहिए जिससे देवी की कृपा व सकारात्मक उर्जा मिलने से परीक्षाओं में सफलता की पूर्ण संभावना बनेगी।
- अध्ययन कक्ष की दीवारों पर हल्का रंग होना चाहिए जिससे बच्चों का मन शांत रहेगा जिससे पढाई में रूचि लेंगे।
- अध्ययन करने वाली टेबिल पर ग्लोब या पिरामिड रखा जा सकता है इससे कमरे की नकारात्मक ऊर्जा दूर होगी और मन एकाग्रचित्त होकर पढाई में लगेगा।
- कमरे में साफ—सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए और पढने की टेबल,कुर्सी पर भी बेवजह सामान व गंदगी नहीं होनी चाहिए।
- इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि पढाई का कमरा बाथरूम,शौचालय से सटा नहीं हो अन्यथा नकारात्मक उर्जा मन,मस्तिष्क को प्रभावित करेगी।
- अध्ययन कक्ष में आईने का प्रतिबिंब नहीं होना चाहिए अन्यथा पढाई में बाधा पड सकती है।
- वास्तु अनुसार अध्ययन के कमरे में किताबों की रैक,अलमारी पूर्व या उत्तर दिशा में होनी चाहिए।
- भूलकर भी पढाई के कमरे में कभी मांस,मदिरा या धूम्रपान का सेवन नहीं करना चाहिए और ना ही इन्हें रखना चाहिए अन्यथा बुद्वि भ्रमित हो सकती है।
- कमरे में टेबल को दीवार से सटाकर नहीं रखना चाहिए इससे वास्तु दोष उत्पन्न होता है।
इस तरह अध्ययन कक्ष में इन वास्तु उपायों को अपनाने से बच्चे करियर में सफलता की उंचाई छूएंगे।
ज्योतिष व वास्तु संबंधित अधिक जानकारी के लिए
पंडित पवन कौशिक से संपर्क करें: +91-9990176000