प्रत्येक दिन के सात चौघड़िया मुहूर्त ज्योतिष शास्त्र में निर्धारित हैं जिनके अनुसार अलग-अलग प्रकार के मांगलिक कार्य किये जाते हैं। प्रत्येक मुहूर्त में चार घड़ी होती है जो 1।50 घंटे की होती है। इन सात चौघड़ी में चर, लाभ, अमृत, शुभ ये चार अच्छे जबकि काल, उद्वेग और रोग ये अशुभ माने जाते हैं।

विवाह और अन्य कार्यों के लिए जिस तरह शुभ समय देखे जाते उसी तरह वाहन खरीदने के लिए भी शुभ मुहूर्त भी देखे जाते चाहिए। क्योंकि वाहन ऐसी वस्तु है जो आपके कर्मों के साथ जुड़ती है और एक नए सदस्य के रूप में आपसे जुड़ जाती है इसलिए निवेश सम्बन्धी बातों के लिए मुहूर्त और कुडंली विश्लेषण का ध्यान रखना चाहिए।

वाहन खरीदने के मुहूर्त:

नीचे वाहन खरीदने के शुभ मुहूर्त दिए गए हैं जो ग्रहों, नक्षत्रों आदि की गणना के अनुसार शुभ माने गए हैं।

वाहन खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान:

  • जिस दिन वाहन खरीदना उस दिन राहुकाल के समय को त्यागना चाहिए। चौघडि़या की शुभ, लाभ, अमृत, चर घडी़ का चयन करना चाहिए।
  • साथ ही जिस जातक के नाम से वाहन खरीदा जा रहा हो उसकी कुंडली का भी विश्लेषण किया जाना चाहिए। इसके लिए वाहन खरीदने वाले व्यक्ति का चंद्रमा 4,8,12 भाव में उस दिन नहीं होना चाहिए।

2020 में वाहन खरीदने के लिए शुभ मुहूर्त :

यहाँ नीचे पूरे साल भर में आने वाले शुभ मुहूर्तों के बारे में बताया गया है साथ ही इसके अलावा जातक के नाम और कुंडली के अनुसार विशेषज्ञ से परामर्श लेना चाहिए।

जनवरी 2020 में वाहन खरीदने के मुहूर्त :

दिनांक

दिन

नक्षत्र

तिथि

शुभ मुहूर्त 

31 जनवरी

शुक्रवार

रेवती

माघ शुक्ल षष्ठी

कुम्भ लग्न, मीन लग्न, अभिजित मुहूर्त, वृषभ लग्न

फरवरी 2020 में वाहन खरीदने के मुहूर्त:

दिनांक

दिन

नक्षत्र

तिथि

शुभ मुहूर्त

1 फरवरी

शनिवार

अश्विनी

माघ शुक्ल सप्तमी

कुम्भ लग्न, मीन लग्न, अभिजित मुहूर्त, वृषभ लग्न

10 फरवरी

सोमवार

मघा

फाल्गुन कृष्ण प्रतिपदा

मुहूर्त 11:32 तक

26 फरवरी

बुधवार

उतरा भाद्रपद

फाल्गुन शुक्ल तृतीया

मीन लग्न, मेष लग्न, वृषभ लग्न

28 फरवरी

शुक्रवार

अश्विनी

फाल्गुन शुक्ल पंचमी

मीन लग्न, मेष लग्न, वृषभ लग्न, अभिजित मुहूर्त

मार्च 2020 में वाहन खरीदने के मुहूर्त:

दिनांक

दिन

नक्षत्र

तिथि

शुभ मुहूर्त

2 मार्च

सोमवार

रोहिणी

फाल्गुन शुक्ल सप्तमी

मुहूर्त 13:56 बाद

11 मार्च

बुधवार

हस्त

चैत्र कृष्ण द्वितीया

मेष, वृषभ लग्न, मिथुन लग्न

25 मार्च

बुधवार

रेवती

चैत्र शुक्ल प्रतिपदा

वृषभ लग्न, कर्क लग्न

26 मार्च

बृहस्पतिवार

रेवती/अश्विनी

चैत्र शुक्ल द्वितीया

वृषभ लग्न, अभिजित मुहूर्त

अप्रैल 2020 में वाहन खरीदने के मुहूर्त:

दिनांक

दिन

नक्षत्र

तिथि

शुभ मुहूर्त

3 अप्रैल

शुक्रवार

पुष्य

चैत्र शुक्ल दशमी

वृषभ लग्न, अभिजित मुहूर्त

5 अप्रैल

रविवार

मघा

चैत्र शुक्ल द्वादशी

वृषभ लग्न, अभिजित मुहूर्त

6 अप्रैल

सोमवार

पूर्वा फाल्गुनी

चैत्र शुक्ल त्रयोदशी

मुहूर्त 12:16 तक

8 अप्रैल

बुधवार

चित्रा

चैत्र पूर्णिमा

मुहूर्त 11:21 बाद

17 अप्रैल

शुक्रवार

धनिष्ठा

वैशाख कृष्ण दशमी

मुहूर्त 12:18 तक

18 अप्रैल

शनिवार

शतभिषा

वैशाख कृष्ण एकादशी

वृषभ लग्न, कर्क लग्न, अभिजित मुहूर्त

19 अप्रैल

रविवार

पूर्वा भाद्रपद

वैशाख कृष्ण द्वादशी

वृषभ लग्न, कर्क लग्न, अभिजित मुहूर्त

27 अप्रैल

सोमवार

मृगशिरा

वैशाख शुक्ल पंचमी

मुहूर्त 14:30 बाद

30 अप्रैल

बृहस्पतिवार

पुष्य

वैशाख शुक्ल सप्तमी

मुहूर्त 14:40 बाद

मई 2020 में वाहन खरीदने के मुहूर्त:

दिनांक

दिन

नक्षत्र

तिथि

शुभ मुहूर्त

2 मई

शनिवार

मघा

वैशाख शुक्ल दशमी

सुबह 11:36 बाद

3 मई

शुक्रवार

पूर्वा फाल्गुनी

वैशाख शुक्ल दशमी

वृषभ लग्न, मुहूर्त 12:08 तक

4 मई

सोमवार

उतरा फाल्गुनी

वैशाख शुक्ल एकादशी

वृषभ लग्न

18 मई

सोमवार

उतरा भाद्रपद

वैशाख कृष्ण एकदशी

कर्क लग्न, सिंह लग्न, अभिजित मुहूर्त

24 मई

रविवार

मृगशिरा

ज्येष्ठ शुक्ल द्वितीया

कर्क लग, सिंह लग्न, अभिजित मुहूर्त, कन्या लग्न

24 मई

बुधवार

पुष्य

ज्येष्ठ शुक्ल पंचमी

प्रात: 07:28 बाद

जून 2020 में वाहन खरीदने के मुहूर्त:

दिनांक

दिन

नक्षत्र

तिथि

शुभ मुहूर्त

15 जून

सोमवार

रेवती

आषाढ़ कृष्ण दशमी

सांय 16:31 तक, कर्क लग्न, सिंह लग्न, 

अभिजित मुहूर्त, कन्या लग्न

26 जून

शुक्रवार

मघा/पूर्वा फाल्गुनी

आषाढ़ शुक्ल पंचमी

कर्क लग, सिंह लग्न, अभिजित मुहूर्त, कन्या लग्न

जुलाई 2020 में वाहन खरीदने के मुहूर्त:

दिनांक

दिन

नक्षत्र

तिथि

शुभ मुहूर्त

2 जुलाई

बृहस्पतिवार

अनुराधा

आषाढ़ शुक्ल द्वादशी

कर्क लग्न, सिंह लग्न, अभिजित मुहूर्त, कन्या लग्न

8 जुलाई

बुधवार

धनिष्ठा

श्रावण कृष्ण तृतीया

कर्क लग, सिंह लग्न, कन्या लग्न

10 जुलाई

शुक्रवार

पूर्वा भाद्रपद

श्रावण कृष्ण पंचमी

कर्क लग, सिंह लग्न, अभिजित मुहूर्त, कन्या लग्न

23 जुलाई

बृहस्पतिवार

मघा

श्रावण शुक्ल तृतीया

प्रात:12:02 बाद

25 जुलाई

शनिवार

हस्त

श्रावण शुक्ल पंचमी

सिंह लग्न, कन्या लग्न, अभिजित मुहूर्त

26 जुलाई

रविवार

हस्त/चित्रा

श्रावण शुक्ल षष्ठी

सिंह, कन्या, अभिजित मुहूर्त

29 जुलाई

बुधवार

अनुराधा

श्रावण शुक्ल दशमी

प्रात: 8:33 से दोपहर 15:05 तक

अगस्त 2020 में वाहन खरीदने के मुहूर्त:

दिनांक

दिन

नक्षत्र

तिथि

शुभ मुहूर्त

3 अगस्त

सोमवार

श्रवण

श्रावण पूर्णिमा

प्रात: 07:19 बाद से, सिंह लग्न, 

कन्या लग्न, अभिजित, वृश्चिक लग्न

5 अगस्त

बुधवार

शतभिषा

भाद्रपद कृष्ण द्वितीया

प्रात: 09:30 बाद से, कन्या लग्न, 

वृश्चिक लग्न

6 अगस्त

बृहस्पतिवार

शतभिषा/पूर्वाभाद्रपद

भाद्रपद कृष्ण तृतीया

प्रात: 11:33 तक

8 अगस्त

शनिवार

उतराभाद्रपद

भाद्रपद कृष्ण पंचमी

सिंह लग्न, कन्या लग्न,

 अभिजित, वृश्चिक

21 अगस्त

शुक्रवार

उतरा फाल्गुनी

भाद्रपद शुक्ल तृतीया

कन्या लग्न, अभिजित मुहूर्त, 

वृश्चिक लग्न

23 अगस्त

रविवार

चित्रा

भाद्रपद शुक्ल पंचमी

कन्या लग्न, अभिजित मुहूर्त, 

वृश्चिक लग्न

24 अगस्त

सोमवार

स्वाति

भाद्रपद शुक्ल षष्ठी

प्रात: 09:12 बाद, तुला लग्न

29 अगस्त

शनिवार

पूर्वाषाढ़ा

भाद्रपद शुक्ल एकादशी

दोपहर 13:03 तक, कन्या लग्न, 

तुला लग्न

31 अगस्त

सोमवार

श्रवण

भाद्रपद शुक्ल त्रयोदशी

प्रात: 08:49 तक

अक्टूबर 2020 में वाहन खरीदने के मुहूर्त:

दिनांक

दिन

नक्षत्र

तिथि

शुभ मुहूर्त

19 अक्टूबर

सोमवार

अनुराधा

शुद्ध आश्विन शुक्ल तृतीया

धनु लग्न, अभिजित मुहूर्त, कुम्भ लग्न

21 अक्टूबर

बुधवार

मूल

शुद्ध आश्विन शुक्ल पंचमी

धनु लग्न, कुम्भ लग्न

22 अक्टूबर

बृहस्पतिवार

पूर्वाषाढ़ा

शुद्ध आश्विन शुक्ल षष्ठी

धनु लग्न, कुम्भ लग्न

25 अक्टूबर

रविवार

धनिष्ठा

शुद्ध आश्विन शुक्ल दशमी

धनु लग्न, कुम्भ लग्न

28 अक्टूबर

बुधवार

उतरा भाद्रपद

शुद्ध आश्विन शुक्ल द्वादशी

धनु लग्न, कुम्भ लग्न, 

 प्रात: 09:11 बाद

29 अक्टूबर

बृहस्पतिवार

उतरा भाद्रपद

शुद्ध आश्विन शुक्ल त्रयोदशी

प्रात: 12:00 तक

31 अक्टूबर

शनिवार

अश्विनी

आश्विन पूर्णिमा

धनु लग्न, कुम्भ लग्न

नवम्बर 2020 में वाहन खरीदने के मुहूर्त:

दिनांक

दिन

नक्षत्र

तिथि

शुभ मुहूर्त

6 नवम्बर

शुक्रवार

पुनर्वसु

कार्तिक कृष्ण षष्ठी

धनु लग्न, मकर लग्न, 

अभिजित मुहूर्त, कुम्भ लग्न

12 नवम्बर

बृहस्पतिवार

हस्त

कार्तिक कृष्ण द्वादशी

धनु लग्न, मकर लग्न, 

अभिजित मुहूर्त, कुम्भ लग्न

19 नवम्बर

बृहस्पतिवार

पूर्वाषाढ़ा

कार्तिक शुक्ल पंचमी

धनु लग्न, मुहूर्त 09:38 तक

20 नवम्बर

शुक्रवार

श्रवण

कार्तिक शुक्ल षष्ठी

प्रात: 09:22 बाद से

25 नवम्बर

बुधवार

उतराभाद्रपद

कार्तिक शुक्ल एकादशी

सांय 15:57 बाद से

27 नवम्बर

शुक्रवार

अश्विनी

कार्तिक शुक्ल द्वादशी

प्रात: 08:29 बाद से

दिसंबर 2020 में वाहन खरीदने के मुहूर्त:

दिनांक

दिन

नक्षत्र 

तिथि 

शुभ मुहूर्त 

7 दिसंबर

सोमवार

मघा

मार्गशीर्ष कृष्ण सप्तमी

प्रात: 07:40 बाद, धनु लग्न, 

अभिजित मुहूर्त, कुम्भ लग्न

10 दिसंबर

बृहस्पतिवार

हस्त/चित्रा

मार्गशीर्ष कृष्ण दशमी

धनु लग्न, मकर लग्न, 

अभिजित मुहूर्त, कुम्भ, मीन

उपरोक्त सभी शुभ मुहूर्त पंचाग की गणना अनुसार दिए गए हैं। वाहन खरीदने से पहले जो व्यक्ति वाहन खरीदने जा रहा है उसके ग्रह, गोचर का भी विश्लेषण किया जाना जरुरी है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चंद्रमा की स्थिति भी जानना जा आवश्यक है। इसलिए वाहन आदि में निवेश करने से पूर्व योग्य विद्वान से परामर्श अवश्य कर लेवें।